बेणेश्वर धाम संत श्री महाव जी महाराज श्री 1008 अच्युतानंद जी हरि मंदिर साबला को चांदी का नारियल भेंट कर बेमला पधारने का आग्रह किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  1. आज गुरु पुजन के पावन अवसर पर बेमला गाँव के गर्ग समाज के शान्ति लाल  सानिध्य में गाँव के गणमान्य और सामाज गणमान्य गंगाराम गर्ग दातिसर फणीन्द्र गर्ग कातनवाडा रमेश गर्ग जामुडा 56 चैत्र उपाध्यक्ष मनोहर गर्ग देवगांव मेवल अध्यक्ष हीरालाल गर्ग करावली रमेश गर्ग जामुड़ा मदन गर्ग रठौडा गजेंद्र गर्ग रठौडा कन्हैयालाल गर्ग झाडोल मांगीलाल गर्ग झाडोल सुखलाल गर्ग झाडोल  विनोद गर्ग रुआँव  महेश गर्ग सलूंबर भी सामिल रहे बिमला गांव के लोग बस भर कर साबला पहुंचे । बेमला गाँव में चतुर्मास करने का निवेदन किया । महाराज श्री 1008 अच्युतानंद जी हरि मंदिर साबला को चांदी का नारियल भेंट कर बेमला पधारने का आग्रह किया । बिमला के भोपाल सिंह बिमला शंकर सिंह बिमला शान्ति लाल गर्ग बिमला सग्राम सिंह बिमला केवाश कार्य भादिच्य बिमला घल्ला बा मीणा रता बा मीणा नाहर मोहन मीणा राम मीणा गोपाल सिर नीभगा राम अमृत गर्ग कुराबड अजीत सिंह गडा मीणा मदन कच्चर सुंदर सेन सुभाष सनाट्या निजेश गर्ग हिमाशु गर्ग रविना ओदिच्छ भरत मीणा सामू संरंपच चम्पालाल लोहार लोकेन्द्र सिंह राठौड़ पुष्कर दास वैष्णव महाराज श्री ने निवेदन स्वीकार करते हुये 3 तीन का प्रवास एवं रात्रि विश्राम का ठहरने का आश्वासन दिया दिनांक 26 जुलाई शुक्रवार बेमला पधारेगें 28 जुलाई दोपहर तक आशीर्वाद प्रदान करेंगे
    संवादाता : विनोद गर्ग

Comments are closed.

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Buzz4 Ai

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक