विप्र जाति नही संस्कार है: अभयदास महाराज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतापगढ़ । विप्र फाउंडेशन द्वारा श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह के दौरान दीपदान, गौ सेवा,परिंडा लगाने के कार्यों के साथ वैदिक गुरू कुल में संत सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जहां तखतगढ़, मारवाड़ के युवाचार्य अभयदास जी महाराज, मंदसौर के संत मणिमहैश चैतन्य महाराज,श्रीरामपरिवार वाराणसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पणा नागदा, केशवराय़जी के श्रीहरि शास्त्री के साथ राजस्थान विधानसभा के संचेतक जोगेश्वर गर्ग,सनानधर्म उत्सव के समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ओझा, आई.एफ- एस. हरि किशन सारस्वत आदि ने दीप प्रज्ज्वलन किया l इस के बाद युवाचार्य अभय महाराज ने कहा- विप्र कोई जाति नहीं ,संस्कार है। संस्कारों से प्रारंभ कर इस यात्रा में त्रिकाल संध्या, यज्ञ, ध्यान योग से आप ब्रह्म को प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए कहा – “ब्रह्म जानाति इति ब्रा‌ह्मण और अधर्म नाश और सभी प्राणियों में सद्‌भावना और कल्याण की कामना ब्राह्मण करता है। इसलिए धर्म और कर्म, तप और देशहित के कार्य धर्म रक्षा के लिए शस्त्र उठा कर बलिदान देने में ब्राह्मण भी अग्रणी रहता है और आगे भी रहेगा / देश की रक्षा के लिए आगे आए। मणि महेश चैतन्य महाराज ने कहा- जब हम धर्म की रक्षा में प्रवृत्त होते हैं, तो धर्म ही हमारी रक्षा करेगा। राम परिवार वाराणसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पणा नागदा दीदी ने कहा- सभी सनातन धर्म के बन्धुओं -आप अपनी बेटियों को विद्या अध्ययन के साथ,शास्त्र ज्ञान तो दें ही साथ ही शस्त्र ज्ञान भी देवें। बेटियों को शास्त्र का ज्ञान होगा तो जिहाद में नहीं फंसेगी। शस्त्र का ज्ञान होगा तो अपनी , अपने परिवार और मातृभूमि की रक्षा करने में भी सफल होगी। श्रीहरि शास्त्री ने वेदमंत्र का पाठ आरंभ कर वैदिक ज्ञान को सबके लिए अनिवार्य बताया। ओमप्रकाश ओझा ने कहा- हमें विद्या अध्ययन के साथ नई पीडी को संस्कार देने और विप्र फाउंडेशन के प्रकल्पो सेवा कार्यों की सराहना की। हरिकिशन सारस्वत ने युवा पीढ़ी को भविष्य निर्माण के लिए संस्कार पहली सीडी है। प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जोगेश्वर गर्ग,सचेतक विधानसभा जयपुर ने कहा- मेरे पिताश्री ने मुझे वैदिक,ग्रंथों का अध्ययन करवाया,साथ ही बाल्यकाल में ही संघ की शाखा में स्वयं देश की सेवा को सीख दी,जिससे हम देश- सेवा कर रहे हैं। समारोह में समाज के -विद्वान, बुजुर्ग,समाज सेवी,पत्रकार और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया l
समारोह के प्रारंभ में विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष, गणपत लाल शर्मा ने सभी अतिथियो का स्वागत ऊपरना ओढ़ा कर किया।विकासशर्मा,प्रतीक शर्मा (युवा) संरक्षक चन्द्रशेखर मेहता,महामंत्री- जगदीश शर्मा,नगर अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, तहसील अध्यक्ष गोपाल मेनारिया,कोषा ध्यश-ललित शुक्ला,मुकेश नागदा,बार एसोसिएशन,उपाध्यक्ष श्यामलाल शर्मा, सहित,धरियावद छोटी सादड़ी,अरनोद के विप्र बन्धुओं, महिलाओं,बालक बालिकाओं,ने उत्साह से भाग लिया। मातृशक्ति जिला कार्यकारिणी, युवा कार्यकारिणी,नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की टीम ने आयोजन को एतिहासिक बनाने में योगदान दिया ।

रिपोर्टर नारायण सेन

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Business Parks In India

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक