उत्तर भारतीय विकास संस्थान ने पक्षियों के पानी रखने के लिए बांटे परिंडें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 उदयपुर। उत्तर भारतीय विकास संस्थान के द्वारा शहर के न्यू केशवनगर में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पक्षियों को पानी रखने के लिए परिंडें बांटें। उत्तर भारतीय विकास संस्थान ने जनकल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पदाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहें अभियान जल,मानव सेवा की कडी में गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए पानी पीने हेतु निःशुल्क परिंडें (पानी के बर्तन) वितरित किए गए। पदाधिकारियों ने नागरिकों को प्रेरित किया कि वे अपने घरों, छतों और गलियों में इन परिंदों को स्थापित कर पक्षियों की सेवा करें। संस्थान के अध्यक्ष अजब सिंह ने बताया की पृथ्वी पर हर जीव के जीवन का अधिकार है। जल बचाना, सेवा करना और पक्षियों के लिए जल प्रबंध करना, सच्चे मानव धर्म का प्रतीक है। इस अवसर पर संस्थान के सम्मानीय पदाधिकारी अजब सिंह यादव,अजय सिंह, गणेश शंकर तिवारी,बी डी यादव, विजय बहादुर,मिना सिंह,राकेशजी, डाॅ.अरविंद सिंह आदि उपस्थित थे। यह जानकारी अध्यक्ष अजब सिंह यादव द्वारा दी गई

रिपोर्टर नारायण सेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Business Parks In India

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक