समस्त ग्रामवासी बरोडा, बामनियों, गुड, खीरा वाडा, डगार ग्राम वासी ने सोपा ज्ञापन इंटाली खेड़ा पुलिस चौकी के इंचार्ज गोपाल जोशी को एसपी के नाम सोपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूम्ब

जिले में ग्राम पंचायत बरोड़ा में समस्त ग्रामवासी बरोडा, बामनियों, गुड, खीरा वाडा, डगार ग्राम वासी ने सोपा ज्ञापन इंटाली खेड़ा पुलिस चौकी के इंचार्ज गोपाल जोशी को एसपी के नाम सोपा ज्ञापन जिला- पुलिस अधिक्षक कार्यालय जिला- सलूम्ब समस्त ग्रामवासी बरोडा, बामनिया गुड, खीरा वाडा, डगार हमारे क्षेत्र में ईंटों के भट्टे पर सन्धिग्य अवैध मुस्लीमो की गतिविधीयो के बढ़ने के सध्यनजर रखते हुए निम्न बिदुओ पर ध्यान देना आवश्यक तो गया है। अतः हम ग्रामवासी-खीरावाडा महाकाली डगार, गुड, टोन के समीप ईटो के भट्‌टो ओर बाबुल की कटाई पर कार्य करने वाले सभी लोगों लगभग मुस्लीम है और वे कहाँ से हैं कौन है कहाँ से आए है और इनको कौन लाया यहा तक उस की जाँय आवश्यक है। ब्यो की उन स्ली के पास किसी प्रकार का परिचय पत्र नहीं है बामनियया, गुड, के समीप डेरा डाले हुए बबुल काटने वाले लोगों में भी सभी मुस्लीम है और उनकी वैशभुषा व आचरण संदिग्ध्य है जिससे स्थानीय ग्रामवासी भयभीत व डरे हुए है। क्यो स्थानीय क्षेत्र में अचानक इनकी चहल-पतल वदना षडा चिन्ता जनक है अतः प्रशासन इस पर संज्ञान को व छान नबीन करे

उत्त स्थानिय क्षेत्र में संदिग्ध फेरी वालों का भी बढ़ना बडा चिन्ताजनक व भय का माहौल व्याप्त करने वाली है क्योकी अभी ये लोग रेकी कर अपनी चहल-पहल बढा रही है और इसके पीछे इसकी मंशा कुछ गलत भी हो सकती है साथ ही यह मुस्लीम – सहिग्यों है बांग्लादेशी है या कोई आतकवादी इसका किसी को कोई अता पता नहीं है
स्थानीय जागरुकता व एक व्होरी सी स्थानीय बैठक की सूचना आस-पास के क्षेत्र में फैलते ही हँटरों में भहरों पर इनकी एक संख्या अचानक से कम होना भी सक्रीयता और सडयंत्र की मैं आने समान है।
की प्रशासन उसका गम्भीरता से कोh व आगामी भविष्य में उनकी संख्या तमोर क्षेत्र में न घटे और इनकी संदिग्ध आवाजाही पर प्रतिबन्ध लगाने का कष्ट करे और हमोर स्थानिय कार्यकर्ताओं के सम्पर्क में रहकर उन की छान बिन करे

संवाददाता गर्ग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Buzz4 Ai

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक