राजस्थान सरकार के गौरव और गर्ग समाज के आदरणीय गौरव जोगेश्वर गर्ग केबिनेट मंत्री मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार मेवाड के उदयपुर में आगमन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री और गर्ग समाज के गौरवआदरणीय जोगेश्वर जी गर्ग केबिनेट मंत्री मुख्य सचेतक राजस्थान सरका मेवाड के उदयपुर जिले में आगमन पर गर्ग समाज मेवल छप्पन के गण मान्य बन्धुओ द्वारा भव्य स्वागत किया मेवल अध्यक्ष हीरालाल गर्ग करावली ओर 56  उपा अध्यक्ष मनोहर लाल गर्ग  देवगाम भी सामिल रहे सरक्षक फणीन्दर गर्ग के सानिध्य में बैठक रखी गई  वरिष्ठ गंगाराम गर्गदातीसर ओर सरक्षक फणीन्दर गर्ग को भी हार माला पहनाकर किया स्वागत 

और मेवल छप्पन के द्वारा बांसवाड़ा के मुख्यअथिति और डूंगरपुर जिले के गर्ग समाज के खेल मंत्री पोपट गर्ग  भूदर भी उपस्थित रहे  और उनके द्वारा भी कैबिनेट मंत्री का स्वागत करवाया इस अवसर पर समाज से वरिष्ठ जन गंगाराम दातिसर फणीन्दर कतनवाड़ा

रमेश गर्ग जमुड़ा मनोहर गर्ग देवगाम हीरालाल गर्ग करावली मदन गर्ग रठोड़ा गजेंद्र गर्ग रठोड़ा नरेंद्र गर्ग अमरपुरा अशोक गर्ग मिथोडी विनोद गर्ग रुआँव महेश गर्ग सलूंबर कैलाश गर्ग अमरपूरा राकेश गर्ग नईजर जमना गर्ग लाल लोडावल कमलेश गर्ग नई जर मोहित गर्ग गिगला

सभी युवा वर्ग सामिल रहे

आभार प्रकट किया गया समाज के संरक्षण महोदय फणीदर  गर्ग  ने कई बातें समाज के हित की बताइ समाज में हो रही गतिविधियों के बारे में भी बताया सभी युवाओं को साथ में रहकर एक से एक नेक काम की शिक्षा दी मंच सचालक रमेश जांबुडा रहे

सवादाता : विनोद गर्ग

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!