विशाल सत्संग सम्मेलन महाप्रसाधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया समस्त डाल 12 गांव के पंचों द्वारा संत श्री पवन दास सलूंबर श्री सोहन दास चंदेरिया लहरदास वीरवा श्री निर्भय दास महान कबीर आश्रम सेहत मोड को
आमंत्रित कर भजन सत्संग एवं कलाकार द्वारा रंगरण प्रस्तुति पेश की सालवी समाज ने
दैनिक पब्लिक मीडया प्रधान संपादक विनोद गर्ग
और पत्रकार जितेंद्र पंसोली सेमारी को भी बुनकर सालवी समाज ने मंच पर किया सम्मान
भी समाज द्वारा बाबा रामदेव जी के घोड़े की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में भजन नाटक कलाकार द्वारा एक से बढ़कर एक पेश किए गए कार्यक्रम में समाज के संगठन सालवी सामाजिक संगठन सालवी (बुनकर) विकास परिषद, छप्पन क्षेत्र सालवी (बुनकर) वेलफेयर सोसायटी, छप्पन क्षेत्र सालवी (बुनकर) युवा मंच, छप्पन क्षेत्र सालवी समाज ट्रस्ट अहमदाबाद द्वारा सभी संगठन बरोड़ा गांव के बरोल जी मंदिर के प्रांगण में सत्संग एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया सभी समाज संघ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यकारिणी अध्यक्ष : गमेरलाल डाल मंडल अध्यक्ष देवीलाल खीरावाडा ऊँकारलाल धारोद ललित बस्सी धुला भाई देवली उपाध्यक्ष गोतम रूंआव रामलाल डाल नारायण खीरावाडा महासचिव कन्हैयालाल डाल कोषाध्यक्ष मांगीलाल धारोद नवीन डाल शंकर बरोडा सचिव शंकर झल्लारा,शान्तिलाल रुआंव रमेश सुण्डियावाडा मोगा रन्देला भण्डारी : शान्तिलाल सेरिया नाथु बामनिया शंकर रन्देला कन्हैयालाल डाल मंत्री : भेरूलाल धारोद कालु रुआंव कन्हैयालाल कलुथड़ा भेरूलाल गुड कोटवाल : मोतीलाल डाल पांच गांव ठगेबाजी/सवा बामनिया पांच गांव ॐ व्यवस्थापक : समस्त बारह गाँव डाल
संवादाता : विनोद गर्ग
