सालवी समाज ज्ञान परीक्षा 2024 पुरस्कार वितरण एवं शैक्षिक समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूंबर जिले की मेमुन वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में सालवी (बुनकर)समाज के 87 प्रतिभागियों का स्वागत व पुरस्कार वितरित किये गये।

साथ ही कार्यक्रम में समाज के 12 वी और 10 वी टापर्स विद्यार्थियों का भी स्वागत अभिनंदन व पुरस्कार वितरित किये गये

कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन लाल दशिया अध्यक्ष सालवी बुनकर विकास परिषद छप्पन क्षैत्र द्वारा की गयीकार्यक्रम में मुख्य अतिथि करूणा लडोती आर ए एस कुंदन सालवी आर पी एस नितेश पंचोली व हेमंत सालवी जेलर थे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज के चारों संगठन के अध्यक्ष संरक्षक उपाध्यक्ष महासचिव व कोषाध्यक्ष ने शिरकत की विशिष्ट अतिथ सालवी बु वि परिषद् छप्पन क्षैत्र के निम्न पदाधिकारी यथा कन्हैयालाल बुनकर अमृत लाल पंचोली बसंत कुमार मांगीलाल सालवी पेंटर भी उपस्थित रहे

सालवी बुनकर वेलफेयर सोसाइटी से अध्यक्ष गणेश लाल सालवी व पूर्व अध्यक्ष गणेश लाल पंचोली ललित कुमार उपस्थित रहे सालवी समाज ट्रस्ट अहमदाबाद से अध्यक्ष नारायण लाल सालवी उपाध्यक्ष दिनेश कुमार महासचिव यशवंत कुमार व पूर्व अध्यक्ष धूला राम मनोती उपस्थित रहे कार्यक्रम में संगठनों के संरक्षकों के रूप में कन्हैया लाल सल्लाडा नारायण लाल महुवाडा रघुनाथ जी डोडिया नाथू लालजी भबराणा उपस्थित रहे उक्त कार्यक्रम में भामाशाह वाली राम बुनकर रिटायर्ड नायब तहसीलदार सेमारी व किशोर कुमार बुनकर रिटायर्ड प्रवर अधीक्षक डाकघर द्वारा समस्त परीक्षार्थियों को भारतीय संविधान की पुस्तक व बाबा साहेब की तस्वीर भेंट की गयी भामाशाह शिवनारायण डोडिया अति.डाईरेक्टर खान विभाग द्वारा 12 वी और 10 वी टाॅपर को नकद पुरस्कार के रूप में 1100/- प्रदान किये कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भामाशाह रामलाल सालवी डाल, देवीलाल सालवी ढाकरढा प्रकाश सालवी कंतोडा शिवलाल लडोती बारां कमलेश पंचोलिया सलूम्बर दिलीप गहलोत सलूम्बर कन्हैया लाल बुनकर ने की पेयजल की व्यवस्था मोहन लाल सैदडी की ओर से की गयी कार्यक्रम में समाज ज्ञान परीक्षा के परिणाम वर्गअनुसार निम्न लिखित है वर्ग 6 से 8 प्रथम-जय सालवी पिता शांति लाल सालवी डिंगरी ढाणी द्वितीय -तनिष्क बुनकर पिता गेबी लाल बुनकर आलपुर तृतीय-आदित्य सालवी पिता विनोद कुमार बडगांव वर्ग 9 से 12 प्रथम-देवांशु सालवी पिता नरैन्द्र सालवी बडी वीरवा द्वितीय-लक्ष्यराज दशिया पिता भूरा भाई झाडोल तृतीय-आर्यन सालवी पिता मदन लाल ईण्टाली वर्ग कोलेज प्रथम-गोपाल सालवी पिता हिम्मत राम व अनामिका सालवी डगार द्वितीय-रेणुका सालवी पिता रामलाल सालवी ईण्टाली तृतीय-लोकेश सोनार्थी पिता सोहन लाल झाडोल वर्ग अन्य

प्रथम-शंकर लाल वर्मा पिता अमराजी हथाई द्वितीय-पायल सालवी पिता रामलाल सालवी ईण्टाली तृतीय-हितेश सालवी पिता पुंजी लाल देवगांव इन सभी को नकद पुरस्कार बाबा साहेब की तस्वीर उपरणा पगड़ी द्वारा पुरस्कृत किया गया साथ ही उक्त सभी विजेता परीक्षार्थियों का बैंड बाजा के साथ स्वागत वअभिनंदन किया गया कार्यक्रम में अन्य सभी परीक्षार्थियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिये गये कार्यक्रम में कन्हैयालाल बुनकर डाल द्वारा घोषणा कि वे समाज के उन प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे जो आ ए एस की तैयारी करेंगे उन्हें 11000/- व आई ए एस की तैयारी करेंगे उन्हें 21000/- रूपये नकद देंगे मंच से मुख्य अतिथि करूणा लडोती आर ए एस व हेमंत पंचोली जेलर ने प्रेरणात्मक संबोधन दिया कार्यक्रम का संयोजन सालवी बुनकर युवा मंच छप्पन क्षैत्र द्वारा किया गया युवा मंच टीम के युवा साथी यथा नरेश पंचोली कमलेश पंचोलिया हेमंत लडोती देवीलाल बनोडा मांगी लाल पेंटर नाथुलाल सालवी दिनेश पंचोली नवीन कुमार, ललित कुमार, विजय प्रकाश, विपुल कुमार, पवन कुमार, दिलीप कुमार, चन्द्र प्रकाश, भरत कुमार,,भूपेंद्र लडोती, नरेश सैदडी,,पंकेश कुमार, राजमल, प्रदीप कुमार, हीरालाल सालवी, ओमप्रकाश सालवी, महेश सालवी, नारायण लाल सेरिया ने अथक प्रयास और समर्पण से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में मंच संचालन नरेश सालवी नवीन कुमार सालवी दिनेश कुमार सालवी ने किया पंकेश कुमार सालवी नेअंत में उपस्थित सभी अतिथियों व सम्मानित किये गये परीक्षार्थियों समाज जनो को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Buzz4 Ai

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक