उदयपुर । महितोष शर्मा युवा सेना उदयपुर शहर जिला उपप्रमुख नियुक्त*शिवसेना उदयपुर जिले के पदाधिकारीयों की बैठक राजस्थान उपराज्य प्रमुख रविराज सोनी कि अध्यक्षता में रखी गई । बैठक में
आगामी कार्यक्रमों के बारे मैं रुपरेखा तैयार कि गई । युवा सेना के शहर जिला उपप्रमुख के पद पर महितोष शर्मा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया यह नियुक्ति युवा सेना के राज्य प्रमुख सचिन सिंह गौड़ की अनुसंशा पर उदयपुर सम्भाग प्रमुख मांगीलाल प्रजापत द्वारा घोषणा की गई।
बैठक में प्रदेश ,सम्भाग ,जिला ,नगर तहसील ,वार्ड के पदाधिकारी और शिव सैनिक उपस्थित थे।
रिपोर्टर नारायण सेन
