सलूंबर। नगर परिषद सलूंबर में वार्ड नंबर 14 के पार्षद दिनेश मेवाड़ी के निधन के बाद निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव को लेकर जितना जारी की जिसमें पर 26 मई से 29 मई के बीच उपचुनाव के लिए वोटिंग करवाई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इन चुनावों का शेड्यूल जारी किया है। इसकी अधिसूचना 12 मई को जारी की जाएगी। उसी के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्षद के उपचुनाव तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर सलूंबर में पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक में रघुवीर सिंह ने कहा कि पिछली बार की गलतियों को नहीं दोहराया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो कार्यकर्ता
जनता और संगठन के लिए सक्रिय रहेगा, वही आगामी चुनावों में सफल होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गुटबाजी छोड़कर पार्टी के चुनाव चिन्ह “हाथ” को मजबूत करने का आग्रह किया। रघुवीरसिंह मीणा ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि एकजुट होकर लड़ने से जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बदलाव के लिए तैयार है।
*जिला सलूंबर में कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम बैठक 10 मई को*
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत होने जा रही है। शनिवार को सलुम्बर जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता की काँग्रेस कार्यालय सलुम्बर में अभियान को लेकर तैयारी बैठक होगी। अभियान को लेकर रघुवीर सिंह मीणा ने सलूंबर नगर व ब्लॉक पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार,10 मई को बैठक में तय कर जिला स्तर पर संविधान बचाओ रैली निकाली जाएगी। विधानसभा स्तर पर रैलियां होंगी। इसके बाद घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। रघुवीर सिंह मीणा ने कहा बताया कि अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को संवैधानिक संस्थाओं और लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे। साथ ही बेरोजगारी, महंगाई और विकास जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। मीणा ने कहा कि वर्तमान में केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है। इस दौरान बैठक में नगर अध्यक्ष सुनील सेवक, नगर परिषद सभापति प्रद्युम्न कोडिया,उपसभापति अब्दुल रहुफ, जगदीश भंडारी,यशवंत दोषी, रमेश मंत्री, लक्ष्मीकांत शर्मा,किशन सिंह चुंडावत, एडवोकेट रामभरोसे पुरोहित,अत्ता उल्ल्हा खां,नारयणलाल भोई,महिपाल खेतावत,निखिल जेन,रोहित भट्ट, इरसाद बबलु माज़िद मिर्जा कन्हैया लाल मीणा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर नारायण सेन
