उदयपुर फतहसागर की पाल पर मनाया जाएगा माँ जानकी जन्मोत्सव”आओ मंदिर चलें” भक्ति आंदोलन से जुड़ी मातृ शक्ति का आयोजन
5 मई।उदयपुर के इतिहास में पहली बार “आओ मंदिर चलें” भक्ति आंदोलन से जुड़ी मातृशक्ति द्वारा माँ जानकी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कल, 6 मई को फतहसागर झील के
देवाली छोर की पाल पर आयोजित होगा। इस आयोजन को लेकर भक्तजन बीते कई दिनों से सक्रिय रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं। मातृशक्ति द्वारा घर-घर जाकर
पत्रक एवं निमंत्रण वितरित किए जा रहे हैं, वहीं शहर के प्रमुख मंदिरों में बैनर एवं पोस्टर का विमोचन भी किया गया है। शीतला माता पार्क , प्रभात नगर , सेक्टर 5 , पर सामूहिक आरती के उपरांत मातृशक्ति की एक विशेष बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी बहनों ने आयोजन की ज़िम्मेदारियों का कार्यविभाजन किया। साथ ही, यह
संकल्प भी लिया गया कि जन्मोत्सव की संध्या पर सभी महिलाएं एक रंग की पोशाक पहनेंगी और हाथों में मेहंदी रचाएंगी। पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्ण रूप से मातृशक्ति द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर महिलाओं द्वारा विभिन्न रंगों के फूलों से आकर्षक रंगोली भी सजाई जाएगी।यह कार्यक्रम महिलाओं में उत्सव जैसा उल्लास भर रहा है, मानो उनके अपने घर में कोई मांगलिक अवसर हो। मातृशक्ति की टोली विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामूहिक रूप से भागीदारी का संकल्प करा रही है और पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम का संदेश पहुँचा रही है।आयोजित कार्यक्रम में हनुमान भक्त मंडल एवं “आओ मंदिर चलें”आंदोलन से जुड़ी जयमाला छापरवाल, ज्योति मल्होत्रा, ज्योति अग्रवाल, कुसुम पालीवाल, शालिनी राठौड़, कविता विजयवर्गीय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भक्तगण उपस्थित रहे।
