सलूंबर के सराडी गांव में अज्ञात लोगों ने नंदी को बहुत बुरी तरह से
पीटा और जख्मी कर दिया शिव मित्र मंडल के अध्यक्ष भंवर तेली ने बताया कि इस तरह से किसी जीव को मारना अशोभनीय है और
इस तरह के कृत्य करने वालों को सजा होनी चाहिए उन्होंने बताया कि गांव के मांगीलाल प्रजापत , ग़मू नाथ जोगी मांगू भारती
झमकलाल मीणा जड़ाव भील सहित कई लोगों द्वारा पशुचिकित्सक को बुलाकर उपचार कराया गया
रिपोर्टर गर्ग
