उदयपुर। उदयपुर वासियों ने माँ जानकी जन्मोत्सव को एक अनूठे और भावपूर्ण वातावरण में मनाया। पहली बार फतहसागर झील के देवाली छोर की पाल पर आयोजित इस आयोजन में “आओ मंदिर चलें” भक्ति आंदोलन से जुड़ी मातृशक्ति ने
ऐतिहासिक भूमिका निभाई और आयोजन को पूर्णतः भक्ति भाव एवं सांस्कृतिक गौरव से ओतप्रोत बना दिया। कार्यक्रम में समाज से आवाहन किया गया कि सामाजिक समरसता की एक
अंगूठी पहला हो इसके अंतर्गत अपने घरों से एक मुट्ठी गुण साथ ले और एक पात्र में प्रभु के चरणों में समर्पित करें प्रसाद को एक साथ मिलाकर सभी भक्तों में वितरित किया गया ,संदेश स्पष्ट था कि हम सब सनातनी भाई-भाई है सब एक दूसरे के घर का प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। संध्या समय जैसे ही सूर्य ढला, आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम का शुभारंभ नन्ही बालिका गौरांगी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से हुआ, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इसके पश्चात कृति वैष्णव द्वारा आत्मरक्षा हेतु तलवार प्रदर्शन एवं यशस्वी प्रजापत द्वारा सुदर्शन चक्र का सजीव प्रदर्शन दर्शकों के लिए प्रेरणादायी रहा। शिशु भारती संस्थान के नन्हें बालकों ने अशोक वाटिका का मंचन किया ।
भजन गायकों जगदीश शर्मा एवं कैलाश प्रजापत के मधुर भजनों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया, और श्रद्धालु आनंदित होकर भक्ति नृत्य में मग्न हो गए। संध्या का विशेष आकर्षण रहा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने मोबाइल की फ्लैशलाइट जला कर भगवान बालाजी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की – यह दृश्य अत्यंत भावुक एवं आलोकिक रहा।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में सामूहिक हनुमान चालीसा ,राम स्तुति तथा बजरंगबली की आरती के समय सभी भक्तों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर वातावरण को भक्तिमय कर अलौकिक सुंदरता प्रदान कर दी।
हिंगलाज माता की प्रमुख साध्वी भुवनेश्वरी देवी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “माँ सीता त्याग, साहस और समर्पण की प्रतीक हैं। आज की पीढ़ी के लिए उनके जीवन से प्रेरणा लेना आवश्यक है।” उन्होंने आयोजन के लिए “आओ मंदिर चलें” टोली का विशेष आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत तन्मयबंद महाराज ने भी आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाते हैं।
कार्यक्रम में हनुमान भक्त मंडल, “आओ मंदिर चलें” आंदोलन के प्रमुख सदस्यों सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़,पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी,आलोक संस्थान के प्रमुख डॉ प्रदीप कुमावत , शिशु भारतीय संस्थान के प्रमुख जितेश श्रीमाली,सामाजिक कार्यकर्ता तुषार मेहरा ,स्वामी विवेकानंद विद्यालय से दिलीप सिंह यादव, डिवाइन पब्लिक स्कूल के जयदीप भट्ट,कला महाविद्यालय के दिन प्रोफेसर मदन सिंह
राठौड़,अरुण सिंह सोलंकी, हीरालाल सोनी,सुखलाल लोहार, सिंधी समाज से प्रकाश फुलानी ,अशोक प्रजापत ,सहित विभिन्न समाजों के वरिष्ठजन भी सम्मिलित हुए। कविता विजवर्ती द्वारा आओ मंदिर चले आंदोलन की पूरी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पुष्पांजलि झाला तथा अनुजा बंधु ने किया। यह जानकारी मीडिया प्रमुख अरुण सिंह राठौड़ ने दी।
रिपोर्टर नारायण सेन
