अपना घर आश्रम उदयपुर में दो माह से बिछड़े हुए साले का जीजा से हुआ मिलन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 उदयपुर। उड़ीसा के रहने वाले विनय डुंगडुंग मानसिक संतुलन बिगड़ने पर पत्नी से बिछुड़ कर अपना घर आश्रम पंहुच गए। बेदला स्थित अपना घर आश्रम उदयपुर के सचिव गोपाल कनेरिया ने बताया कि उड़ीसा के रहने वाले विनय डुंगडुंग प्रभुजी जो लगभग 4 माह पूर्व अपनी पत्नी के साथ घर से काम करने के लिए गोवा गए हुए थे। दो माह बाद दोनों गोवा से घर जाने के लिए निकले और गोवा से मुंबई पहुंचें लेकिन मुंबई पहुँचने के बाद विनय का मानसिक संतुलन बिगड़ने से वह अपनी पत्नी से बिछड़ गये और गलत ट्रेन में बैठकर उदयपुर आ पहुंचे। शहल की आजीविका ब्यूरों लेबर हेल्पलाइन के राजेंद्रजी द्वारा विनय को अपना घर आश्रम उदयपुर में सेवा, उपचार एवं पुनर्वास हेतु भर्ती करवाया गया। राजेंद्रजी एवं अपना घर आश्रम के प्रयासों से विनय प्रभुजी के परिवार वालों को खोजकर सूचना भेजी गयी। सूचना मिलने पर उनके जीजा मारियानुस भँवरा एवं उनके मामा का लड़का रंजीत इनको लेने अपना घर आश्रम उदयपुर में आयें। अपने साले को सकुशल देखकर जीजा की आँखे नम हो गयी और कहा कि इनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में सभी परेशान हैं। अपना घर आश्रम ने विनय को इतने प्यार से रखा उसके लिए हमारे पास कोई शब्द नही हैं। ईश्वर आपको खूब शक्ति प्रदान करें।आश्रम की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर आश्रम के सदस्य अशोक कोठारी, प्रकाश जोशी, प्रभारी सुल्तान सिंह द्वारा प्रभुजी का तिलक एवं उपर्णा पहनाकर बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ विनय प्रभुजी को इनके बताये पते ग्राम नयागांव, चौनबहल, लिमिडा, सुंदरगड,ओडिशा के लिए सकुशल विदा कर दिये गए हैं।अपना घर आश्रम द्वारा अपील की गई कि सड़क पर असहाय,आश्रयहीन, बीमार प्रभुजी मिले तो इसकी सूचना मो. 7412061028 पर देकर सेवा कार्य में सहभागी बनें।

रिपोर्टर नारायण सेन

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक