सलाटवाड़ा मोहल्ले में पुराने विजय स्कूल के जर्जर भवन का मलबा हटाते समय निकली हनुमान जी की प्रतिमा गधा सहित ग्राम वासी ने पूजा अर्चना करके मूर्ति को स्थापित किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डूंगरपुर जिले के सलाटवाड़ा मोहल्ले में पुराने विजय स्कूल के जर्जर भवन का मलबा हटाते समय भगवान बजरंग बली की प्रतिमा निकली। एक पत्थर पर गदा के साथ बजरंग बली की प्रतिमा देखकर लोगों ने जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना शुरू कर दी। शहर के सलाटवाड़ा वार्ड के पार्षद ब्रजेश कुमार सोमपुरा ने बताया कि मोहल्ले में स्थित पुराना विजय स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है। स्कूल भवन को इन दिनों गिराने का काम चल रहा है। इसके लिए ट्रैक्टर के साथ ही मजदूर काम पर लगे हुए हैं।मलबे को हटाकर दूर डाला जा रहा है। इस दौरान शनिवार शाम के समय मलबे के नीचे एक बड़े पत्थर पर आकृति उभरी हुई दिखाई दी।

मजदूरों ने इसकी जानकारी ठेकेदार मुकेश रोत को दी।सूचना पर पार्षद ब्रजेश कुमार सोमपुरा सहित वार्ड के लोग, हिंदू संगठनों के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गए। पत्थर पर उभरी आकृति की सफाई करने पर गदाधारी हनुमानजी की मूर्ति दिखी। लोगों ने हाथों हाथ पत्थर को वहीं खड़ा कर दिया। जलाभिषेक कियाऔर पूजा अर्चना शुरू कर दी। लोगों ने कहा कि इस जगह पर कभी भगवान का मंदिर या स्थान रहा होगा। जिस वजह से मूर्ति निकली है।
संवाददाता : विनोद गर्ग

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!