श्रीमद्भागवतकथा समिति के जिलाध्यक्ष बने आजना*राष्ट्रीय सन्त युवाचार्य अभयदासजी महाराज द्वारा श्रीमद्भागवत कथा 23 अप्रैल से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतापगढ़। आगामी दिवस 23 से 29 अप्रेल तक होने वालीं प्रतापगढ इतिहास की सब से बड़ी भागवत कथा के अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से बैठक में सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने विशाल आंजना को प्रतापगढ़ में श्रीमदभागवत कथा समिति के जिला अध्यक्ष चुन लिया l बताया जा रहा है कि आंजना

प्रतापगढ में हिंदुत्व का बड़ा चेहरा है। बताया गया कि आज नीलकंठ महादेव में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से आंजना को जिला अध्यक्ष व जिला सरंक्षक ओमप्रकाश ओझा , भँवर

लाल कुमावत,मानक लाल कुमावत,जगदीश सोडाणी को नियुक्त किया गया l साथ ही कोषाध्यक्ष दीपक पांडिया,ईश्वर राठौर ,राहुल राजोरा,चेन सिंह के साथ साथ जिला उपाध्यक्ष पद पर रवि ओझा,रितेश सोमानी,रजनीश माहेश्वरी,शुभम चण्डालिया,
वीरेंद्रसिंह,महावीर सिंह,राहुल कुमावत,परमानंद मीणा.
पुखराज शर्मा,गोपाल मोदी व युवा जिला अध्यक्ष प्रतीक शर्मा,उपाध्यक्षआनंद कुमावत,अर्जुन कुमावत,सुनील सोनपुर, अंकुश लबाना के साथ साथ सदस्य के रूप में राजेंद्र सिंह देवड़ा,श्याम कुमावत, अरविंद शर्मा,पुरंजय राजेन्द्र सिंह को

नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के सदस्य व संचालक पुरंजय राजेन्द्र सिंह देवड़ा ने बताया कि आगामी श्रीमद्भागवत कथा में राष्ट्रीय सन्त पूज्य युवाचार्य अभयदास महाराज तखतगढ धाम के द्वारा कथा का होना तय हुआ है। बता दे कि पूज्य अभयदास जी 4 वर्ष की आयु से संत है। पूज्य अभयदासजी

अमेरिका,यूरोप,फ्रांस जैसे देशों में हिन्दू धर्म ध्वजा वाहक भी है ओर वहां धर्म का प्रतिनिधित्व भी करते है। प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले महाराज देवकीनंदन ठाकुर वृन्दावन,साध्वी सरस्वती रीवा मध्यप्रदेश के साथ साथ धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम जैसे संतो के साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ साथ कई राज नेताओ के आना भी सम्भव है। आमंत्रित किया गया है। कथा में कलश

यात्रा के निमित 1111 कलश के साथ हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के साथ कई झांकिया भी निकाली जानी है। आगे जिला प्रवक्ता चन्द्रशेखर मेहता ने बताया कि कार्यक्रम सर्व हिन्दू समाज प्रतापगढ के बैनर तले होना है। जिला अध्यक्ष विशाल आंजना ने सभी से भारी संख्या में सर्व हिन्दू समाज की उपस्थिति की अपील की l साथ ही प्रतापगढ की सब से बड़ी कथा की संभावना बताई है।

रिपोर्टर नारायण सेन

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!