सलूम्बर जिले में भाजपा मंडल भबराना की बैठक बुधवार को हुलाई माता मंदिर कल्याणा में हुई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान ने की. मुख्य अतिथि कैलास गांधी जिला उपाध्यक्ष थे
विधानसभा सहयोजक गोपाल सिंह अहाड़ा ने कहा की सभी कार्यकर्ताओं की मंशा पर पंचायतें बनाने के प्रस्ताव भेजें पंचायतें बनने के बाद सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पंचायत स्तर पर काम
करें। कैलाश जी गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को तन मन से पार्टी का सहयोग करने की अपील की। बैठक में उपस्थित मंडल महामंत्री महेंद्र सिंह गोपावत. देवी लाल पटेल कार्यक्रम संयोजक शम्भुसिंह सहसंयोजक मुकेश कलाल मांगी लाल मीणा ओबीसी मोर्चा रमेश सुथार एससी मोर्चा जगदीश सालवी कचरुभाईपटेल चन्द्र वीर सिंह भाजयुमो महामंत्री हिम्मत।सिंह नीतीश सोमानी जितेंद्र मेघवाल मेघजी पटेल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर नाथू लाल सालवी
