सलूंबर। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला सलूंबर ने तृतीय श्रेणी अध्यापकों की डीपीसी शीघ्रता शीघ्र करने की मांग की है जिला अध्यक्ष अंबालाल खटीक ने बताया है कि हाल ही में शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों
प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता की डीपीसी का कार्य प्रक्रियाधीन है। ऐसे में हजारों तृतीय श्रेणी अध्यापक भी अपनी विभागीय पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदों पर लगभग 10000 पदोन्नति की गई है। तथा विगत दो वर्षो की
डीपीसी भी लंबित है। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ अध्यापकों के हजारों पद रिक्त होने की संभावना बढ़ गई है। जिला मंत्री कमल आमेटा ने बताया कि संगठन के द्वारा समय-समय पर पुरजोर तरीके से तृतीय श्रेणी अध्यापकों के पदोन्नति की मांग को प्रांत स्तर पर उठाया गया है। विशेष तौर पर टीएसपी क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों से यह डीपीसी लंबित चल रही है। जिला कार्यकारिणी के सभा अध्यक्ष देवीलाल मेहता, संगठन मंत्री हिमांशु भट्ट, महिला संगठन मंत्री कृष्णा काबरा,कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सेवक तथा सभी उप शाखाओ के पदाधिकारी ने निदेशक महोदय को पत्र लिखकर इस डीपीसी प्रक्रिया के लंबित होने पर रोष जाताया है। उपशाखा के पदाधिकारीगण का कहना है कि यह लंबित डीपीसी विद्यालय में नामांकन को भी प्रभावित करती है। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला कार्यकारिणी सलूंबर सरकार से अपील करती हैं कि टीएसपी क्षेत्र में लंबित 5 वर्षों की तृतीय श्रेणी अध्यापकों की पदोन्नति को शीघ्रता शीघ्र पूर्ण किया जाए। ताकि समय रहते विद्यालयों में विषय अध्यापक पहुंच सके और शिक्षण कार्य सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सके।यह जानकारी संगठन मीडिया प्रभारी नरेश कुमार चाष्टा ने दी।
रिपोर्टर नारायण सेन
विज्ञापन
