उदयपुर। अपना घर आश्रम की टीम ने नौ माह पूर्व सिंगोली (सवाईमाधोपुर) से निकले आशिक उर्फ पिंटू प्रभुजी को नवम्बर माह में रेस्क्यू कर आश्रम में सेवा,उपचार एवं पुनर्वास हेतु भर्ती किया गया। आश्रम अध्यक्ष गोपाल कनेरिया ने बताया कि उस समय आशिक प्रभुजी महिला के कपड़े पहनकर सड़क पर घूम रहे थे।
नाम पूछने पर अपना नाम आशिक बताया। आश्रम मे आने के बाद इनका निरन्तर उपचार चलाया गया। ठाकुर जी की असीम कृपा से प्रभुजी के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार हुआ। सुधार भी ऐसा हुआ की आशिक प्रभुजी प्रतिदिन सभी प्रभुजनों को प्रातःकाल के समय योग,व्यायाम और खेल आदि कार्य करवाने लगें। जिससे उनके मानसिक स्वास्थ्य में और तीव्र गति से सुधार हुआ। आश्रम प्रभारी सुल्तानसिंह ने बताया कि आश्रम में काउंसलिंग के दोरान प्रभुजी जयपुर में रहने वाले बुआ के लड़के अपने भाई जयप्रकाश के मोबाइल नंबर बताए जिस पर संपर्क किया लेकिन उस समय इनके भाई और परिजनों ने उनको लेने से बिल्कुल मना कर दिया। वहीं से पता चला कि इनका नाम पिंटू है।वहां से सवाईमाधोपुर में रहने वाली दूसरी बुआ के लड़के के मोबाइल नंबर की जानकारी मिली परंतु अब अपना घर आश्रम की टीम के निरंतर प्रयासों से उनसे संपर्क स्थापित हो पाया ,प्रभुजी की वीडियो कॉल पर बुआ रुकमणि और भाई मुकेश से बात कराई गई। आशिक उर्फ पिंटू प्रभुजी को देखकर परिवारजनों में खुशी का माहौल हो गया। उसके बाद पिंटू प्रभुजी के बुआ का लड़का श्री मुकेश वैरवा प्रभुजी को लेने आश्रम में आये। पिंटू प्रभुजी को देखकर वो बहुत खुश हुए । उन्होंने बताया कि 9 माह पूर्व मामाजी के देहावसान पिंटू का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और वो बिना बताए घर से निकल गया बहुत ढूंढा पर कहीं नहीं मिला । परिवार में इसकी माता जी और एक भाई भी हैं। जब अपना घर आश्रम से उसके बारे में समाचार मिला तो परिवार में खुशियां छा गई।मुकेश ने अपना घर आश्रम का आभार,धन्यवाद जताते हुए कहा की आपने इसको ठीक ही नहीं किया बल्कि परिवार में उम्मीद की एक नई आस जगा दी है। ये अब कम से कम अपने परिवार का पालन पोषण तो कर सकेगा। आश्रम की आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर श्री आशिक प्रभुजी को भरतपुर मुख्यालय से पधारे महेंद्र नाथ शर्मा, संरक्षक सुरेश विजयवर्गीय, अध्यक्ष गोपाल कनेरिया, सचिव अशोक कोठारी, वित्त सचिव प्रकाश जोशी, सुनील चौहान,राजेश गर्ग,आर के गर्ग, द्वारा प्रभुजी को तिलक एवं उपर्णा पहनाकर बड़ी ही प्रसन्नता के साथ इनके बताये पते ग्राम सहनोली,सवाई माधोपुर, राजस्थान के लिए सकुशल विदा किया।किसी को सड़क पर कोई असहाय, निराश्रित, शारीरिक और मानसिक रूप से बीमार दयनीय स्थिति में पड़े मिले तो उसकी सूचना मो.74120 61028 पर दें।
रिपोर्टर नारायण सेन
विज्ञापन
