अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर थोब की बाड़ी आदिनाथ भगवान के मंदिर में भक्ति संध्या का हुआ आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर नारायण सेन

उदयपुर।

अक्षय तृतीया की पूर्व संध्या पर थोब की बाड़ी आदिनाथ भगवान के मंदिर में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया । थोब की बाड़ी स्थित आदिनाथ भगवान के मंदिर में मूलनायक आदिनाथ भगवान की आंगी करवाई गई। सभी बहनों ने आंगी दर्शन का लाभ लेते हुए भगवान की आरती की इसके साथ ही नाकोड़ा भेरूजी एवं पद्मावती माताजी की भी आरती का लाभ उठाया। नवकार मंत्र के पाठ के साथ ही सभी बहनों ने सुंदर स्तवन गाकर भक्ति रस में आत्म विभोर हो गई । यही नहीं कुछ बहनों ने भक्ति रस में विलीन होकर नृत्य भी प्रस्तुत किया ।

भक्ति रस में नवकार मंत्र है महामंत्र, बोल बोल आदेश्वर वाला, तुमसे लागी लगन ,सिद्धाचलना वासी, ओ प्रभु जी थारो भक्त बनू में, मेरी सांसों में समाय पार्श्वनाथ रे इत्यादि गानों पर सभी ने आत्म विभोर होकर भक्ति करी और सभी बहने भक्ति रस में झूमें। इस कार्यक्रम में रीजन के संस्थापक चेयरमैन ओपी चपलोत,हरकलाल दूगड़ जेएसजी मेंन के उपाध्यक्ष कमल कोठारी,पुरणमल जैन,गजेंद्र सुराणा, अनिल चपलोत, अशोक नागोरी ,संगिनी मैन की संस्थापक अध्यक्ष शकुंतला पोरवाल, संरक्षिका शंभूदेवी चपलोत,अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी,उपाध्यक्ष प्रतिभा सुराणा ,सचिव सुमन जारोली ,सहसचिव सुधा दोशी, सांस्कृतिक मंत्री शशि दोषी, पवन धाकड़,जनकार मोगरा,पुष्पा मारु,रेणु कोठारी,मंजू सेठ ,नीलम पामेचा सहित 60 से अधिक सदस्यों ने भक्ति का आनंद लिया। आंगी ,आरती एवं भक्ति संध्या कार्यक्रम की संयोजिका शंभू देवी चपलोत रही एवं भक्ति संध्या में पधारे हुए सभी सदस्यों को श्रीफल एवं ₹10 प्रभावना स्वरूप वितरित की। संगिनी मैन की ओर से शंभू भाभीजी को सुन्दर कार्यक्रम के प्रायोजक बनने लिए ग्रुप की ओर से आपकी बहुत-बहुत अनुमोदना एवं आभार व्यक्त करते हैं। भक्ति संध्या की सुंदर व्यवस्था उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सुराणा ने की। यह जानकारी संगिनी ग्रुप अध्यक्ष लक्ष्मी कोठारी ने प्रदान की।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक