जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूम्बर । पहलगांव में हुए आंतकी हमले के बाद प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में सरकार पूरी तरह से गंभीर है।
सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अवधेश मीना और पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने जिलें के सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक ली। इसमें सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्ण सतर्कता और समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर परिसर स्थित डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिला कलेक्टर मीना ने सीएलजी सदस्यों से जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द,शांति एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की और बताया कि आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी सीएलजी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन की गतिविधियों पर नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना या सूचना के बारे में पुलिस को अविलंब सूचित करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसपी यादव ने बताया कि सैन्य एवं अर्द्ध सैनिक बलों के किसी भी प्रकार के मुवमेंट की रिकोर्डिंग करना एवं वायरल करना प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में सभी इसका विशेष ध्यान रखें तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी और किसी भी अपरिचित व्यक्ति या असामान्य गतिविधि की आशंका होने पर तत्काल सूचित करने करने के निर्देश दिए तथा
“बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के अंतर्गत 21 वर्ष से कम आयु के लड़के एवं 18 वर्ष से कम आयु की लड़की का विवाह कराने वाले माता-पिता एवं रिश्तेदार, बाल विवाह में सहयोग देने वाले, पंडित, बेण्ड बाजा वाले घोड़े वाले, हलवाई, टेन्टवाला, फोटो ग्राफर, निमंत्रण पत्र छापने वाले विवाह स्थल किराये देने वाले एवं बाल विवाह में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों पर अधिकतम 02 वर्ष का कठोर कारावास एवं जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने सीएलजी सदस्यों से अपने क्षेत्र में बाल विवाह करवाने वाले अभिभावकों /संरक्षकों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों एवं बाल विवाह करने पर कानूनी प्रावधानों से अवगत करवाने एवं बाल विवाह रूकवाने हेतु समझाईश करे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत ने बताया कि जिले में शान्ति और सौहार्द के साथ साथ इस वर्ष आखातीज एवं पीपल पूर्णिमा पर जिला क्षेत्र में बाल विवाह नहीं हो यह हम सब की जिम्मेदारी है उन्होंने सीएलजी सदस्यों से अपने स्तर से भी बाल विवाह रोकथाम सुनिश्चित करने की बात कहीं। इस दौरान सभी सदस्यों से पहलगाम में हुई घटना के मध्यनजर जिले में शान्ति, सौहार्द एवं भाईचारा बनाये रखने तथा सोशियल मीडिया पर अफवाहों, फेक न्यूज के सम्बन्ध में सजग रहकर जानकारी देने एवं लोगों को जागरूक करने हेतु अपील की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग करने एवं आम लोगों को जागरूक करने हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजलक्ष्मी गहलोत, एएसपी बनवारी लाल मीणा, सीएलजी सदस्य उपस्थित रहें

रिपोर्टर नारायण सेन

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Buzz4 Ai

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक