सलूम्बर जिले में दिनांक 3-5- 2025 को विद्या निकेतन विद्यालय सलूंबर में विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव कालू लाल चौबीसी का विद्यालय में प्रवास रहा। भाई साहब द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर प्रबंध समिति की बैठक को प्रारम्भ की। जिसमें माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य लव दवे द्वारा समिति के सभी सदस्यों का परिचय करवाया गया । परिचय के पश्चात श्रीमती मीना सकरावत
बालिका माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा चिंतन बैठक के बिंदुओं का वाचन किया गया तथा उनकी क्रियान्विति विद्यालय में की जाए। साथ ही विद्यालय की आगामी 10 वर्ष की योजना पर भी बल दिया गया। तत्पश्चात दोनों विद्यालय की शामिल स्टाफ बैठक रखी गई बैठक में भाई साहब ने नवीन प्रवेश तथा विद्यालय के स्तर को सुधारने व सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हो इस पर बल दिया। आदरणीय अध्यक्ष मोहदय श्री
कृष्णकान्त द्वारा विद्यालय में अध्यापक की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। शांति मित्र के साथ बैठक समाप्त हुई। बैठक में सचिव आदरणीय दीपक पटेल, आदरणीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मी लाल भोई, श्रीमती कोमल प्रजापत उपस्थित रहे
रिपोर्टर गर्ग
