सलूम्बर। आंगनवाड़ी केंद्रों और राजकीय विद्यालयों में नवीन प्रवेश बढ़ाने और आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु पीईईओ करावली में कार्मिकों की बैठक का आयोजन किया गया। जिलें के सलूम्बर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करावली के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय चौधरी ने समस्त राजकीय विभागों के कार्मिकों की
मीटिंग आयोजित की। आंगनवाड़ी केंद्रों और राजकीय विद्यालयों में नव प्रवेश बढ़ाने और आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु मीटिंग बुलाई गई। शिक्षकों को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत लर्नर्स सर्वे करके उल्लास ऐप पर ऑनलाइन करने का कार्य दिया गया। प्रथम चरण का हाउसहोल्ड सर्वे करके ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलवाने और आंगनवाड़ी केंद्रों के छह वर्ष और 6 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों को नजदीकी विद्यालय में प्रवेश दिलाने के निर्देश कार्मिकों को दिए गए। मीटिंग में सामाजिक कार्यकर्ता और भामाशाह हरीश मीणा, विद्यालय विकास और प्रबंधन समिति के सचिव शेर सिंह, सदस्य हीरालाल गर्ग,ख्यालिलाल लोहार, शंकरलाल पटेल चिकित्सा विभाग से रंजीता पाटीदार आंगनबाड़ी केंद्रों से अनुसूईया,भारती चौबीसा,सुशीला और सविता ने मीटिंग में भाग लिया। इस अवसर पर व्याख्याता विमला मीणा,प्रशांत बामनिया वरिष्ठ अध्यापक जगदीश पटेल,हिमांशु चौबीसा ,नरेश पटेल अध्यापक पेमाराम मीणा,हीरालाल, हिमांशु मेहता और पूनम मीणा मीटिंग में उपस्थित रहे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय आडवेला की संस्था प्रधान कंचन मीणा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय वालावत भागल की संस्था प्रधान रीना आहरी विचार व्यक्त किए और बैठक में सरपंच राजूदेवी मीणा ने करावली के सभी राजकीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत के द्वारा 100 पौधे लगाने हेतु उपलब्ध करवाने और विद्यालयों में मूलभूत आवश्यकता पूर्ण करवाने की सहमति प्रदान की
रिपोर्टर नारायण सेन
