सलूंबर जिले मे ग्राम पंचायत बड़ागांव में जोरो से किया स्वागत बड़ागांवभाजपा जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी पूर्व विधायक नानाराम मीणा प्रदेश मंत्री कन्हैया मीणा विधायक पुत्र अविनाश मीणा मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारी समस्त ग्रामवासी और युवा समिल रहे युवा नेता दिनेश जोशी भी रहे शिलान्यास करते समय सभी युवा और बुजुर्गों ने ली सेल्फी और फोटभाजपा मंत्री ने उपचुनाव के बारे में सभी युवा और बुजुर्गों को दी जानकारी विधायक अमृतलाल का दुख जताते हुए किया शिलान्यास ग्राम वासी और युवाओं ने किया सम्मान
बड़ागांव में भाजपा नेता औरमंत्री हुए खुश
सवादाता : विनोद गर्ग
