उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन चावंड पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सराड़ा चावंड में जनता का अभिवादन करते, सभा में उपस्थित लोग, सभा उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन चावंड पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री

भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा लूट और झूठ की बात करती है, कांग्रेस धर्म और जाति में बांटती है, तुष्टीकरण पर चलती है। उन्होंने तीसरी पार्टी का नाम

लिए बगैर कहा कि ये वो लोग हैं जिनके बच्चे जयपुर, उदयपुर, कोटा में पढ़ रहे हैं लेकिन ये आदिवासियों को बहका रहे हैं। उनके मन में कोई दर्द नहीं 12 मुख्यमंत्री विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को चावंड में भाजपा प्रत्याशी अमृत लाला पत्नी शांतादेवी मीणा

के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी चावंड पहुंचे और दोनों ने कांग्रेस और बीएपी पर जमकर निशाना साधा।

मुख्यमंत्री ने अपनी बात की शुरुआत में कहा कि सभी लोग पवित्र भूमि से हैं। पंजा मत दिखाइए, इस पंजे ने देश को गंजा किया है। आप तो हनुमानजी की मुष्ठिका

बांधकर भारत माता की जय बोलिए। उन्होंने दिवंगत अमृतलाल मीणा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो सपने उन्होंने देखे, इन सपनों को शांता मीणा पूरा करेंगी। यह वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भूमि है। यहां के आदिवासी भाइयों ने मुगलों को नाको चने

चबवाए थे। किसी की बातों में नहीं आए सर्किट के लिए 100 करोड़ रुपए जारी किए हैं, साथ ही एक धार्मिक सर्किट वागड़-मेवाड़ का बनेगा, इन दोनों को जोड़ा

जाएगा जिससे पर्यटन बढ़ेगा। उन्होंने 15 नवम्बर को आदिवासी गौरव दिवस मनाए जाने की बात कही।दोनों पार्टियों ने क्षेत्र के लिए क्या किया-किया राठौड़ बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कहा कि दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा पत्नी शांता देवी को भारी मतों से विजय बनाने विजेज भलवाड़ा उपाध्यक्ष नगर पालिका सलूंबर उप प्रधान सलूंबर देवेन्द्र सिंह जिला मंत्री56 मण्डल अध्यक्ष भूरा भाई पटेल S C मोर्चा जिला मंत्री पम्मी पहाड़िया भी सभा में उपस्थित रहे 

 

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!