सलूम्बर जिले में ग्राम पंचायत रठोडा के हनुमान मंदिर अखंड रामायण पाठ का सफल आयोजन संपन्न हुआ इसमें युवाओं ने बढचढकर का भाग लिया और सभी युवाओं ने सक्रीय हो कर के पाठ वाचन में सहयोग दिया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं युवाओं एवं सभी जिन्होंने अपेक्षित सहयोग किया
अध्यापक वर्ग का भी अपेक्षित सहयोग रहा कार्यक्रम धर्मनरायण मोड धुलसी भाई साहब एवं गजेंद्र गर्ग के सानिध्य में हुआ
रिपोर्टर गर्ग
