सलूम्ब जिले में सलूम्ब नगर के जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग पर मुस्लिम समाज सलूम्बर ने दिया ज्ञापन
राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में राष्ट्रपति महोदय से नमाज़ जुम्मा दोपहर 2:30 बजे बाद समस्त मुस्लिम समाज सलूम्बर बाहर का शहर ,अंदर का शहर ,मुस्तफा कॉलोनी की तरफ़ से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर
आतंकी हमले के अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस अवसर पर मोलाना हाफिज यामीन क़ादरी ,सदर मोहम्मद यूसुफ़ ,सदर अताउल्लाह ख़ान ,पूर्व सदर हबीबुर्रहमान पूर्व सदर अहमद बेग मिर्ज़ा नगरपरिषद उपसभापति अब्दुल रउफ़, सेक्रेटरी लियाक़त ख़ान एडवोकेट माजिद मिर्ज़ा एडवोकेट मोहम्मद सोहिल,पार्षद अंसार अहमद ,आसिफ़ ख़ान,इरशाद अहम मुस्तफ़ा ख़ान अब्दुल रज़्ज़ाक़ पार्षद समीर मंसूरी,अब्दुल रब्बानी. सिराज ख़ान,वसीम ख़ान,फ़ज़लू ख़ान,सलाउद्दीन खान,आदिल मंसूरी आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर नारायण सेन
