उपचुनाव में सेमारी की सरपंच बनी पारवती देवी,समर्थकों ने निकाला पैदल जुलूस।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलुम्बर जिले के सेमारी में कल हुए उपचुनाव के दौरान सरपंच पद पर प्रत्याशी पारवती देवी पति रूपलाल मीणा लालपुरिया का सेमारी कस्बे में समर्थकों ने ढोल बाजे के साथ पैदल जुलूस निकाला,जहा सरपंच तथा सरपंच पति रूपलाल मीणा ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया,लोगो ने जगह जगह नवनिर्वाचित सरपंच का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया,चुनाव में सरपंच पारवती देवी ने 222 मतों से जीत हासिल की,नव नियुक्त महिला सरपंच के पति रूपलाल मीणा सेमारी में पूर्व में 2 बार सरपंच पद पर रह चुके है,इस बार पत्नी के सरपंच बनने पर लोगो ने बधाइयां दी,साथ ही ग्रामीणों ने सेमारी में सड़क नालियो की सफाई व सार्वजनिक सुलभ शौचालय की मांग करते हुए नव निर्वाचित सरपंच का स्वागत किया।

रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!