श्री लड्डू गोपालजी का भव्य नाव महोत्सव एवं यमुना महाआरती का आयोजन संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उदयपुर। मेवाड़ सनातन महोत्सव समिति एवं सर्व सनातन समाज उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में श्री श्री श्री 1008 लड्डू गोपालजी का भव्य नाव महोत्सव यमुना महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन गणगौर घाट उदयपुर पर धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मीठारामजी के मंदिर रावजी का हाटा से लड्डू गोपालजी की शोभा यात्रा के साथ शुरू हुई जिसका नेतृत्व संतों एवं महंतों द्वारा किया गया। शोभा यात्रा नगर भ्रमण करती हुई गणगौर घाट पहुंची जहां लड्डू गोपाल जी का नोका बिहार सम्पन्न हुआ एवं भक्तों की उपस्थिति में यमुना महा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भक्ति संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने भजनों और नृत्य के माध्यम से भावविभोर होकर भाग लिया। भजन प्रस्तुति मुकेश महादेव आनंद लोहार एवं सांवरा सेन द्वारा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर बालसंत नो निधिदास खाकी ने की। उनके साथ महंत हरिदास महंत इंद्रदेव दास एवं महंत श्याम बाबा सहित अनेक संत-महंत उपस्थित रहें एवं महंत द्वारा आरती का नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीएकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी और अति. मुख्य अतिथि सनराइज हॉस्पिटल डॉ. विनोद पांडे डायरेक्टर डॉ. विनोद पांडे थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा समिति के अध्यक्ष गोविंद सोनी जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा सुरेश वैष्णव एवं मदन सोनी थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। यह जानकारी मेवाड़ सनातन महोत्सव समिति के संस्थापक रविराज सोनी द्वारा प्रदान की गई।

रिपोर्टर नारायण सेन

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!