रामद्वारा में ब्रह्मलीन संत श्री रामदास महाराज का निर्वाण महोत्सव आज से*रामद्वारा में आयोजित होगा विशाल भंडारा*भारतवर्ष के कई क्षेत्रों से भक्त पधारकर दर्शनों का लेंगे लाभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 प्रतापगढ़। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रतापगढ़ रामद्वारा में रामस्नेही संप्रदाय के ब्रह्मलीन संत श्री 108 रामदास महाराज का निर्वाण महोत्सव स्थानीय रामद्वारा में बड़े हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार से रविवार तक विराट रूप में मनाया जाएगा इस हेतु रामद्वारा ट्रस्ट प्रतापगढ़ के अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय राम स्नेही संप्रदाय के भंडारी परम पूज्य गुरुदेव संत शंभूराम महाराज के सानिध्य में रामद्वारा में ब्रह्मलीन संत श्री रामदास जी महाराज की 26 वी पुण्यतिथि पर दिनांक 22 जून को रामद्वारा में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इसी क्रम में शुक्रवार को रामद्वारा में विद्वान संतों का आगमन होगा शनिवार को एकादशी की कथा का वाचन एवं प्रवचन होंगे एवं रात्रिकालीन प्रवचन,जागरण भजन कीर्तन होंगे दिनांक 22 जून रविवार को स्थानीय तालाब रामद्वारा पर ब्रह्मलीन संत श्री रामदास जी महाराज के समाधि स्थल पर रामस्नेही संप्रदाय के संतो एवं भक्तों द्वारा पूजन, भजन व आरती की जावेगी उसके बाद फिर वहां पर भक्तों द्वारा अपनी मन्नत पूरी होने पर बच्चों का तुलादान किया जावेगा स्थानीय रामद्वारा में प्रवचन के पश्चात दोपहर 12:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा जो देर शाम तक चलेगा इस हेतु रामद्वारा में समितियों का गठन किया जा चुका है रामद्वारा को विशेष रूप से सजाया गया है इस संपूर्ण आयोजन में जल की व्यवस्था श्री रामनाथ दशरथ मधुरम कुमावत परिवार की तरफ से होगी इस आयोजन में भाग लेने हेतु भारतवर्ष के कोने-कोने से भक्त अपनी उपस्थिति देकर संतों के प्रवचन एवं दर्शनों का लाभ लेंगे प्रतापगढ़ रामद्वारा एक धार्मिक जागृत आस्था का केंद्र है जहां पर भक्तों की कई मन्नते पूरी होती है जो पूर्ण निष्ठा एवं आस्था के साथ अपनी प्रार्थना गुरु दरबार में रखते हैं उन्हें कभी निराशा हाथ नहीं लगती है रामद्वारा में आयोजित होने वाले इस महाआयोजन में बाहर से पधारने वाले भक्तों की आवास व्यवस्था भोजन व्यवस्था जलपान की व्यवस्था की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है इस आयोजन में प्रतापगढ़ के अधिकारीगण जनप्रतिनिधि एवं सम्मानित नागरिक सम्मिलित होकर धर्म का लाभ उठाएंगे श्री मद भागवत कथा में संत श्री ने श्री कृष्ण के प्रति गोपियों के अनन्य प्रेम की कथा उद्धव को भक्ति ज्ञान प्राप्त श्री कृष्ण का गुरुकुल शिक्षा में जाना,जामवंत की कथा शिशुपाल का वध कालनेमी राक्षस का संहार अर्जुन को गीता उपदेश श्री द्वारकापूरी नगरी में श्री कृष्ण का आगमन एवं श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का प्रसंग भक्तों को श्रवण कराया श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के हथलेवा में प्राप्त सेवा राशि को संत श्री विनोदीराम जी रामस्नेही गौशाला रायपुर हेतु राशि भेंट की जो गायों की सुरक्षा, संरक्षण एवं उनकी खाद्य सामग्री हेतु उपयोग में ली जाएगी

रिपोर्टर नारायण सेन

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!