राष्ट्रपति का 7 माह में दूसरी बार वागड़ दौरा, पहली बार आदिवासियों की शहादत स्थली मानगढ़ आएंगी मानगढ़ धाम पर 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की यात्रा प्रस्तावित है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दैनिक पब्लिक मिडिया

राष्ट्रपति का 7 माह में दूसरी बार वागड़ दौरा, पहली बार आदिवासियों की शहादत स्थली मानगढ़ आएंगी मानगढ़ धाम पर 4 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की यात्रा प्रस्तावित है।

यह पहली बार होगा जब आदिवासियों की शहादत स्थली माने जाने वाली मानगढ़ धाम पर कोई आदिवासी महिला राष्ट्रपति पहुंचेंगी। बागढ़ आदिवासी राजनीति का गढ़ बन चुका है। यहां हर राजनीतिक दल खुद को आदिवासियों का हितेशी बताता है और उन्हें अधिकार दिलाने का दम भरते हैं। वहीं अलग भील प्रदेश की

मांग करने वाली बीएपी ने तो तो मानगढ़ धाम को ही राजधानी बनाने की परिकल्पना को भी एजेंडे में शामिल किया है। ऐसे में इन 3 कैटेगरी में प्रतिभाओं को करेंगे सम्मानित के पद पर एक आदिवासी महिला पहुंच सकती हैं तो फिर मेहनत से कोई भी उच्चतम शिखर तक पहुंच सकता है। वहीं इस सम्मेलन के सह संदेश भी जाएगा कि सरकार आदिवासियों
के विकास के लिए बेहद गंभीर है।संगठन द्वारा जनजाति लोगों के लिए किएअच्छे कामों के लिए 4 पुरस्कार। (25-25)आदिवासियों की राजनीति के गढ़ में मायने रखता है। इसी मानगढ़ धाम से राष्ट्रपति आदि रल गौरव सम्मानः खेल, शिक्षा, आदिवासी महिलाओं-पुरुषों को सम्मानित करेंगी। वह राष्ट्रपति का इस क्षेत्र और आदिवासियों के प्रति प्रेम ही है कि यह 7 महीनों में दूसरी बार बागढ़ के दौरे पर आ रहीं हैं। इससे पहले 14 फरवरी को राष्ट्रपति बेणेश्वर धाम में लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल हुई थी। इस सम्मेलन के जरिए उन राजनीतिक दलों के दावों से उलट यह संदेश भी जाएगा कि जब देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति साहित्य, संस्कृति और विज्ञान तकनीकी आजीविका सहित 8 अलग-अलग क्षेत्रों में आदि सेवा गौरव सम्मानः व्यक्ति, पंचायती राज संस्थाएं, गैर सरकारी, स्वैच्छिक संगठन और समुदाय आधारित समूह,हजार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देंगे) अच्छे काम के लिए1अनुसूचित आदि म्हेत्यान गौरव सम्मानः अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में योगदान देने में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली 10 ग्राम पंचायतों को 1-1 लाख, 5 पंचायत समितियों को 2-2 लाखा, जिला परिषद को 5 लाख, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी।जननाति वर्ग 1 पुरुष-1 महिला को 20-20 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी देंगे।तैयारी में जुटा प्रशासनः राष्ट्रपति की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार क प्रशासनिक अमला मानगढ़ धाम पर जुटा। यहां कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने बन विभाग के सर्किट हाउस में संबंधित विभागीय अधिकारियों की में बैठक ली। उन्होंने मानगढ़ धाम पर बनने वाले हेलीपेड स्थल, कार्यक्रम स्थल, शहीद स्मारक स्थल, सैफ हाउस, रेस्ट हातस्
आदि स्थानों का जायजा लिया।
संवाददाता : विनोद गर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

Buzz4 Ai

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक