संभाग स्तरीय पत्रकार स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह द्वारिकाधीश की पावन धरा कांकरोली, जिला राजसमंद में अक्टूबर माह में किया जा रहा है। इस समारोह में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु प्रतिभावान पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार कमल कुमार झोटा ने बताया कि सम्मान हेतु इच्छुक पत्रकार अपना व्यक्तिगत परिचय, दो फोटो एवं मोबाइल नंबर सहित कार्यालय मुखर्जी चौराहा कांकरोली, जिला राजसमंद में रजिस्टर्ड डाक कोरियर डाक द्वारा 15 अक्टूबर 2024 तक भेज सकते हैं। झोटा ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले पत्रकार साथी अपना रजिस्ट्रेशन 20 अक्टूबर 2024 तक करावे। रजिस्ट्रेशन में अपना नाम संस्थान का नाम व मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।
