प्रतापगढ़/ जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान का आयोजन 17 अक्टूबर 2025 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जाएगा। इसी राष्ट्रीय समारोह में प्रतापगढ़ जिले को राजस्थान के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिलों में शामिल होने पर सम्मानित किया जाएगा।प्रतापगढ़ जिले ने “आदि कर्मयोगी अभियान” के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य एवं प्रदर्शन करते हुए देश एवं राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ जिलों में स्थान प्राप्त किया है। जिले द्वारा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ जिलों में स्थान प्राप्त करने हेतु जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया को राष्ट्रीय
सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ ही एसीईओ धनदान देथा को राजस्थान राज्य से “सर्वश्रेष्ठ सुपर कोच / मास्टर ट्रेनर” पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता प्रतापगढ़ जिले के सभी अधिकारियों और कार्मिकों के समर्पण, परिश्रम और उत्कृष्ट टीम भावना का
परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस सम्मान का श्रेय जिले के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को जाता है, जिन्होंने मिलकर योजनाओं को धरातल पर उतारने में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
उन्होंने सीईओ पर्वत सिंह चुंडावत, एसीईओ धनदान देथा, डिप्टी कमिश्नर टीएडी नीता वशिष्ठ तथा पूरी जिला टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह पुरस्कार सभी के कठिन परिश्रम, लगन और प्रतिबद्धता का परिणाम है।
रिपोर्टर चन्द्रशेखर मेहता
