सलूंबर । जिले के सेरिंग तालाब में मंगलवार सुबह जब एक युवक का शव देखा गया तो शहर में हड़कंप मच गया।पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सिविल डिफेंस की
सहायता से शव को बाहर निकाला और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।मृतक की पहचान भावेश गोयल के रूप में हुई है।मृतक के पास से एक मोबाइल ओर पर्ची मिली है जिस पर अनुसंधान जारी है।मृतक अपनी माँ का इकलौता सहारा था।हादसे के सदमे से माँ की तबियत बिगड़ी।पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है।पुलिस ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है,जल्द ही घटना का खुलासा संभव।
रिपोर्टर नाथू लाल सालवी
