प्रतापगढ़ पुलिस राष्ट्र के लिए कर्त्तव्य पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए रिजर्व पुलिस लाईन में आज
पुलिस शहीद दिवस पर कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य तथा अन्य पुलिस अधिकारियों
कर्मचारियों ने अमर जवान शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की । कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य, जिले के वृताधिकारी, संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाईन, थानाधिकारी तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा। साथ ही जिले के भुतपुर्व
सेवानिवृत पुलिस अधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों व अर्द्ध सैन्य बलों में शहीद अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम का वाचन किया जाकर उन्हें सम्मान
दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा शहीदों को पुष्प चक्र तथा पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए नमन किया। शहीदों को शोक परेड के माध्यम से राउण्ड फायर कर और शीश झुका कर शहीदों के सम्मान में दो मिनिट का मौन रख श्रद्धाजंलि दी गयी। इसलिये मनाया जाता है, पुलिस स्मृति दिवसः- दिनांक 21 अक्टुबर
1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में सशस्त्र चीनी टुकडी द्वारा किये गये हमले में पुलिस के 10 वीर जवान शहीद हो गये थे। इन शहीद हुए जवान और ड्युटी के दौरान शहीद होने वाले अन्य सभी पुलिसकर्मियों की स्मृति में 21 अक्टुबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। शहीद स्मारक पर जिला पुलिस अधीक्षक सहित सभी पुलिस
अधिकारियों द्वारा शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रक्तदान का आयोजन भी किया गया। जिसमें पुलिस बल द्वारा कुल 13 युनिट ब्लड डोनेट किया गया।
रिपोर्टर चन्द्रशेखर मेहता
