कुराबड़:- आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र शुक्रवार को पुलिस थाना कुराबड़ में थानाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल कुराबड़ की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में दीपोत्सव के दौरान बाजार व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
थानाधिकारी ने व्यापारियों से अपील की कि त्योहार के दौरान शांति, व्यवस्था और यातायात सुगमता के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करें। साथ ही, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर आवश्यक सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया गया।
बैठक में व्यापारियों द्वारा भी कई सुझाव प्रस्तुत किए गए, जिनमें बाजार को समयबद्ध रूप से खोलने-बंद करने, ट्रैफिक व्यवस्था, साफ-सफाई एवं विद्युत सजावट संबंधी मुद्दे शामिल थे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पन्नालाल चौधरी, उपाध्यक्ष श्री जयेश सेठिया, सचिव श्री गोपाल जी आमेटा, मीडिया प्रभारी श्री पवन वैष्णव सहित कई वरिष्ठ व्यापारीगण उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर प्रशासन को आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया और दीपोत्सव को शांतिपूर्ण एवं भव्य रूप से मनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर अशोक वैरागी कुराबड़
