मेणार में श्री अंबामाता मेला  उमड़ा जनसैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतापगढ़  क्षेत्र के निकट मेनार में आठ दिवसीय 27वां श्री अंबामाता मेला इस बार आकर्षण और उल्लास का केंद्र बना हुआ है।
मेले मे दिनभर खरीदारों की भीड़ और रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उमड़े जनसैलाब ने पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना दिया।
दीपावली पर्व नजदीक आने से महिलाओं ने मनिहारी की दुकानों पर जमकर खरीददारी की।
प्रभारी नारायणलाल दियावत ने बताया कि अब तक कई पशु मेले में बिक्री हेतु पहुंच चुके हैं lएएसआई लक्ष्मणलाल के निर्देशन में पुलिस टीम लगातार सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है। दीपक मेनारिया आदि सेवायें दे रहे है l
युवा किसान पुष्कर मेनारिया ने बताया कि मेले में पशुओ की अच्छी नस्ल की जानकारी मिलती है। अखिल भारत मेनारिया समाज के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मेनारिया मंत्री जसवंत मेनारिया जस्सी
शंकरलाल मेनारिया मेरावत ग्राम विकास अधिकारी प्रभूलाल यादव, प्रशासक प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत सहित पंच लगातार मेले की व्यवस्थाओं मे लग रहे हैं।

रिपोर्टर चन्द्रशेखर मेहता

                      विज्ञापन

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!