उदयपुर जिले के कुराबड तहसील ग्राम पंचायत कुराबड़ में भव्य कुराबडी या भैरव नवरात्रि की विसर्जन समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उदयपुर जिले के ग्राम पंचायत कुराबड़ में भव्य कुराबड भैरव के मंदिर में हुआनवरात्रि विसर्जन पुजारी शांतिलाल

गर्ग ने बताया कि  भोपा  रखाबा भोपा  हज़ारया बा धनाहर सिंह मोहन शक्कर सिंह दिलीप सिंह नारायण महेद्र आमेटा अमृत गर्ग लाल सिंह चम्पा लाल लोटार लाल जी बाटार संदीप लाल सोनी लोहार आदि सामिल रहे मुख्य सबके दुख हरता और दुख को काटने वाले भेरु बावजी से जो भी मन्नत मांगते हैं संपूर्ण रूप से पूरी होती है हजारों श्रद्धालु

और भक्त भेरुजी के फूल और माला और नारियल अर्पित करते हे और सभी कि मानो कामनाय पूरी होती है मन्दिर में भैरू

जी पर चढ़ाए हुए फूलों की पाती मांगते हैं तो वह स्वय पाती खुद कटोरियों में आकर अपने आप फूल कटोरी में गिर जाता है और मानो कामना पूरी होती है लोगो की ऐसा श्रद्धालुओं का ऐसा मानना है

संवाददाता : विनोद गर्ग

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!