सलूंबर जिले के गीगला तहसील में महिला अधिकारिता की राज.जाजम बैठक रखी गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ग्राम पंचायत गीगंला में प्रकोष्ठ जिला सलुम्बर प्रचेता ललीत मीणा के निर्देनुसार ये बैठक रखी गई साथीन गीता गर्ग द्वारा विश्व बालीका दिवस एवं जाजम बैठकली गई बैठक में बताया की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ महिला हिंसा बचाव के बारे में जानकारी दी गई इस जानकारी में 22महिला उपस्थित रही,लक्ष्मी मीणा देवी मीणा,शान्ता बाई मीणा,अमरी बाई,शारदा बाई मीणा,देवी बाई,ककुंबाई,दुर्गाबाई,जया देवी,लाली बाई,गुलाबबाई,लक्ष्मीबाई,लक्ष्मी ,चम्पाबाई,जोगी,सुनीता,मुरीबाई,मीणा, इंद्रा, रेखादेवी ,मंजुबाई,सोवनी बाई,जिवी बाई, नारायणी बाई सभी महिला उपस्थित रही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ महिला हिंसा के बारे में गीता देवी गर्ग के साथ में बैठकर बैठक में सहयोग किया

 

संवाददाता : विनोद गर्ग

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!