सलूंबर ज़िले में अनेकांत कॉलेज और A V S स्कूल में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व के सातवे दिन मे कॉलेज और स्कूल के ग्राउंड में गरबा डांडियों की खनक गूंजती रही। पूरे दिन तक अलग अलग ग्रुपग्रुप में अलग अलग अपनी कला का प्रदर्शन किया
कालेज के साथियों ने हिंदी एवं गुजराती गानों पर कॉलेज के लड़का और लड़की और स्कूल के बच्चे गरबे में झूमते नजर आए अलग अलग ग्रुप में
7 वे दिन मां अंबे के मंदिर और मां सरस्वती के मंदिर में कॉलेज के छात्रों द्वारा और स्कूल के बच्चों द्वारा षष्ठी पूजन किया गया। इसके अंतर्गत डीजे साउंड के साथ गरबा खेला गया और सभी ने बहुत ही आनंद लिया
संवाददाता : विनोद गर्ग
