उदयपुर जिले के ग्राम पंचायत कुराबड़ में भव्य कुराबड भैरव के मंदिर में हुआनवरात्रि विसर्जन पुजारी शांतिलाल
गर्ग ने बताया कि भोपा रखाबा भोपा हज़ारया बा धनाहर सिंह मोहन शक्कर सिंह दिलीप सिंह नारायण महेद्र आमेटा अमृत गर्ग लाल सिंह चम्पा लाल लोटार लाल जी बाटार संदीप लाल सोनी लोहार आदि सामिल रहे मुख्य सबके दुख हरता और दुख को काटने वाले भेरु बावजी से जो भी मन्नत मांगते हैं संपूर्ण रूप से पूरी होती है हजारों श्रद्धालु
और भक्त भेरुजी के फूल और माला और नारियल अर्पित करते हे और सभी कि मानो कामनाय पूरी होती है मन्दिर में भैरू
जी पर चढ़ाए हुए फूलों की पाती मांगते हैं तो वह स्वय पाती खुद कटोरियों में आकर अपने आप फूल कटोरी में गिर जाता है और मानो कामना पूरी होती है लोगो की ऐसा श्रद्धालुओं का ऐसा मानना है
संवाददाता : विनोद गर्ग
