सुखाडिया मेमोरियल मित्र मण्डल ने पहलगांव मे आतंकवादी हमले में शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धान्जली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 उदयपुर। सुखाडिया मेमोरियल मित्र मण्डल द्वारा प्रातः 8 बजे सुखाडिया मेमोरियल गार्डन मे जम्मू-कश्मीर के पहलगांव मे पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए निर्दोष 27 पर्यटकों को श्रद्धान्जली दी गई। आयोजित कार्यक्रम में

सुखाड़िया मित्र मण्डल के अध्यक्ष सुभाष मेहता ने कहा कि हम सभी सदस्य केन्द्र सरकार से अपील करते है कि वे सभी आतंकवादियों के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करें ताकि भविष्य मे किसी को भी इस तरह की कायराना हरकत करने की हिम्मत नही कर सकें। श्रद्धांजली कार्यक्रम मे उपस्थित सदस्यों ने मोमबती जलाकर उनकी याद में दो मिनट का मौन रख कर पुष्पांजलि अर्पित की। सुभाष मेहता अध्यक्ष,ख्याली लाल सिसोदिया महासचिव,घनश्याम नागदा सचिव, ठाकुरदास वैष्णव,अभय चितोडा, नानकराम कस्तूरी,हरिओम गुरूजी, नारायण सेन,गोपाल कनेरिया, रमेश चौधरी,दिलीप खतुरिया आदि सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर नारायण सेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक