सलूम्ब जिलेंमें झल्लारा । सालवी मोहल्ला भबराना में आज सवेरे लगभग 7 बजे एक बंदर को कुत्तों ने गैर कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।कुत्तों के भौंकने की आवाज को सुनकर पास के घर से विशाल सालवी ने जब बाहर निकल कर देखा तो 4 से 5 कुत्तों ने एक बंदर को बहुत बुरी तरह से जख्मी कर दिया हे।उन्होंने कुत्तों को भगा कर तुरंत बंदर को अपनी सुरक्षा में लिया।बंदर को घर ले जा कर उसके प्राथमिक उपचार किया।साथ ही
पशुचिकित्सक को सूचना दी। तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह और शंभू सिंह मौके पर आए । और शंभू सिंह ने बंदर को प्राथमिक उपचार किया । इसके बाद वेटरनरी डॉक्टर जयंती लाल भी आए और शाम को और देखने की बात कही है।
रिपोर्टर नाथू लाल सालवी
