घायल बंदर को कुत्तों से बचा कर किया उपचार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलूम्ब जिलेंमें झल्लारा । सालवी मोहल्ला भबराना में आज सवेरे लगभग 7 बजे एक बंदर को कुत्तों ने गैर कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।कुत्तों के भौंकने की आवाज को सुनकर पास के घर से विशाल सालवी ने जब बाहर निकल कर देखा तो 4 से 5 कुत्तों ने एक बंदर को बहुत बुरी तरह से जख्मी कर दिया हे।उन्होंने कुत्तों को भगा कर तुरंत बंदर को अपनी सुरक्षा में लिया।बंदर को घर ले जा कर उसके प्राथमिक उपचार किया।साथ ही पशुचिकित्सक को सूचना दी। तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह और शंभू सिंह मौके पर आए । और शंभू सिंह ने बंदर को प्राथमिक उपचार किया । इसके बाद वेटरनरी डॉक्टर जयंती लाल भी आए और शाम को और देखने की बात कही है।

रिपोर्टर नाथू लाल सालवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक

जिले में बना रहें अमन-चैन तथा सतर्कता और समन्वय से करें कार्य :जिला कलेक्टर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें पैनी नजर – पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक