सलूंबर जिले के सेमारी कुण्डा निवासी रमन पिता हरिया मीणा कुण्डा रामुआ में गैस टंकी में आग लगने से आस पास अफरा तफरी
मची ग्राम वासियों ने सूचना मिलने पर मिले पर आईसी थाना दोलत सिंह एएसआई कानी भानुप्रताप सिंह सम्भु सिंह 112 चालक क़िस्मत सिंह व गैस एजेंनसी साथी रणजीत टेलर मोके पर पहुँच कड़ी मसकत के बाद लगी आग पर गीला मोटा कपड़ा गैस सिलेंडर के गोल गोल घुमाने के बाद लगी आग पर क़ाबू किया
किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया
रिपोर्टर जितेन्द्र पंचोली
