सलूंबर जिले में ग्राम पंचायत सेमारी में साथीनो की मासिक बैठक ली गई जिसमें महिला सुपरवाइजर असीना आहारी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मासिक बैठक में साथीनो के सहयोग से सफाई का कार्य किया जिसमें महिला अधिकारिता
विभाग से लाडो प्रोत्साहन योजना,घरेलू हिंसा उत्पीड़न से पीड़ित महिला का समाधान 2013 पॉक्स एक्ट,osc सेंटर सलूंबर महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी गई जिसमें ब्लॉक
सुपरवाइजर असीना अहारी व ब्लॉक सेमारी की समस्त ग्राम पंचायत की साथीने मौजूद रही।
रिपोर्टर जितेंद्र पंचोली
