सलूम्बर जिले में भबराना में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, उदयपुर तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2025-26* का भव्य आयोजन गांव कारावली, जिला सलूम्बर में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में “द फ्यूचर चाइल्ड उच्च प्राथमिक विद्यालय, भबराना” के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के चार प्रतिभागियों में से तीन विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया।
पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थी
दृष्टि सेवक D/O दिनेश जी सेवक और
दिव्यांशी चुण्डावत D/O प्रहलादसिंह चुण्डावत — द्वितीय स्थान गजेंद्र सिंह चौहान S/O गमीर सिंह जी चौहान — तृतीय स्थान इन तीनों विद्यार्थियों का राज्य स्तरीय विज्ञान मेले हेतु चयन हुआ है, जिससे विद्यालय परिवार एवं ग्राम भबराना में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अक्षय शर्मा एवं शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।“द फ्यूचर चाइल्ड उच्च प्राथमिक विद्यालय, भबराना सफलता की नई उड़ान”
रिपोर्टर नाथू लाल सालवी
