झल्लारा । धरियावद विधानसभा के भबराना मंडल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष भवानी सिंह के नेतृत्व में गुरुवार से होगा तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन विभिन्न ग्राम पंचायत में किया जाएगा । इसमें ग्रामीण प्रतिभाएं अपने खेल कौशल्य का प्रदर्शन करेगी । मंडल संयोजक शंभू सिंह चौहान ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभा को सामने लाना और युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ाना है । खेल प्रतियोगिताएं 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन पंचायत मुख्यालय पर स्थित स्कूल मैदान में प्रतिदिन सुबह 9:00 से किया जाएगा जिसमें खो-खो कबड्डी रस्सा कसी 100 मीटर दौड़ नींबू चम्मच दौड़ का खेल शामिल किया गया है। 9 अक्टूबर को आमलवा , कल्याणाकला, हडतिया कला ,घटेड़ के पंचायतों के बीच होगा । 10 अक्टूबर को भबराना, मानपुर ,साजनोत ,बुडेल पंचायतों के बीच होगा । 11 अक्टूबर को निम्बोदा, जोधपुर ,देवलाकला, मातासुला पंचायतो के बीच मुकाबले होंगे
रिपोर्टर नाथू लाल सालवी
