कार्यालय राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमन्द स्काउट गाइड को दी प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता की जानकारी “स्काउटिंग गाइडिंग व्यक्तित्व विकास का जरिया प्राचार्य जॉनी मैथ्यू

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजसमन्द जिला मुख्यालय के समीप स्थित सेन्ट पॉल सीनियर सेकेण्डरी स्कुल राजसमन्द के प्रागण में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमन्द एवं स्थानीय संघ मुख्यालय राजसमन्द के सयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।सी.ओ. स्काउट सुनील कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार को सेन्ट पॉल सीनियर सेकेण्डरी स्कुल राजसमन्द के प्राचार्य जॉनी मैथ्यु की अध्यक्षता में वे परबतसर नागोर के लीडर देनर सुनाप पारीक के मुख्य आथित्य व स्थानीय संघ सचिव मुख्यालय राजसमन्द के धर्मेन्द्र गुर्जर अनोखा व स्थानीय संघ सचिव देवगढ़ के रामसिंह चौहान के विशिष्ठ आथित्य में एक दिवसीय स्काउट गाइड कार्यशाला का आयोजन सआनन्द सम्पन्न हुआ। अतिथि महानुभावों को अतिथि देवो भवः परम्परा का निर्वहन करते हुए संस्था के प्राचार्य जॉनी मैथ्यु एवं शारीरिक शिक्षक राजेश पालीवाल व स्काउटर आशिफ मोहम्मद ने प्रसादी ईकलाई से भाव भिना स्वागत अभिनंदन किया। सीओ स्काउट ने बताया कि कार्यशाला में स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य जॉनी मैथ्यू ने कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग व्यक्तित्व विकास का जरिया है। जिसके माध्यम से बालक-बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य आतिथ्य पद से सम्बोधित करते हुए सुभाष पारीक ने कहा कि स्काउट गाइड आन्दोलन से भविष्य में देश का सुयोग्य नागरिक बनता है।स्थानीय संघ सचिव मुख्यालय राजसमन्द के धर्मेन्द्र गुर्जर अनोखा ने बताया कि इस कार्यशाला में सीओ स्काउट राजसमन्द ने साहसिक गतिविधियों के माध्यम से स्काउट गाइड बालक-बालिकाओं को मुख्य धारा में जोडा। साथ ही रामसिंह चौहान ने आग लगी है पानी लाओ, चोर-सिपाही जैसे खेल खिलाकर बच्चों को आनन्दित कर दिया। सुभाप पारीक ने अच्छे बच्चे बनना हमको, अच्छा लगता है गीत के माध्यम से स्काउटिंग का माहौल बनाया और करे क्या हम जैसे खेल के माध्यम से शारीरिक व्यायाम पर प्रकाश डाला, स्थानीय संघ सचिव ने स्काउट गाइड द्वारा प्राचार्य व अन्य अतिथियों को गॉर्ड ऑफ ऑनर के माध्यम से भावभिना स्वागत किया।कार्यशाला में प्रधानमंत्री शील्ड की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं नशा उन्मुलन विपयों पर कार्य करते हुए निर्धारित लोगबुक तैयार कर विद्यालयों के माध्यम से जिला एवं राज्य स्तर पर भिजवायें। ताकि पीएम शील्ड में सहभागिता करने वाले सभी संभागियों एवं विद्यालयों को माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा शील्ड व अवार्ड प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जायेगा।इस अवसर पर सेन्ट पॉल स्कूल के पी.टी.आई. राजेश पालीवाल, स्काउटर आशिफ मोहम्मद, अध्यापक सूर्या हरि, जस्टीन वर्गीस, विक्रम सिंह, आबिद व अन्नु राठौड ने इस कार्यशाला में सराहनीय सहयोग प्रदान किया।सुनिल कुमार सोनी सीओ, स्काउट जिला मुख्यालय राजसमन्द।

संवाददाता अन्नु राठौड़ रुद्रांजली

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!