सलूम्बर जिले के झलारा थाना परिसर में गृहमंत्री अमित शाह का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्बोधन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झल्लारा। भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के पुलिस अधिकारियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सलूम्बर जिले के पुलिस थाना झलारा परिसर में किया गया, जिसमें थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री शाह ने देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने पुलिस विभाग को आधुनिक तकनीक से लैस कर जनता के प्रति अधिक संवेदनशील बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर थाना परिसर में मौजूद अधिकारियों ने भी गृहमंत्री के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और उनके बताए दिशा-निर्देशों को अमल में लाने का संकल्प लिया।
उद्बोधन में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की। दूध सब्सिडी के 364 करोड रुपए की राशि का हस्तांतरण। डेढ़ सौ यूनिट तक मुक्त बिजली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ। महिला सुरक्षा पेट्रोलिंग स्कूटी बाइक को का फ्लैग ऑफ तीन नए कानून पर प्रदर्शनी आयोजित। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन। सीतापुरा स्थित JECC में 6 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन। 13से 18 अक्टूबर तक प्रदर्शनी का आयोजन। अपराध से न्याय तक के सिद्धांतों का 10 मॉडल में लाइव डेमो। 9300 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात। छात्रों के यूनिफॉर्म के लिए 260 करोड़ की राशि का ट्रांसफर आदि। सलूम्बर जिले के झल्लारा थाना के थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मी और थाना परिसर के विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

रिपोर्टर नाथू लाल सालवी

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!