चलती रोडवेज बस के पिछले दोनों टायर बाहर यात्री सभी सही सलामत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चलती रोडवेज बस के पिछले दोनों टायर बाहर निकले

प्रतापगढ़ धरियावद के ख़ूनता गांव में रोडवेज बस Rj 35 PA 0543 के पिछले दोनो पहिये निकल जाने से बहुत बड़ा हदसाह होते  हुए टला  बस कंडक्टर ड्राइवर की लापरवाही का कारण की बस  रवाना  करने से पहले बस के टायर ओर बस सर्विस कराते समय ध्यान नही दिया  बहुत ही बड़ा हादसा होते हुए टला   बस धरियावद से अहमदाबाद की ओर जा रही थी सभी यात्री सकुशल मोके पर ग्रामीणो की लगी भीड़  ग्रामीण ने किया स्योग

संवादाता : विनोद गर्ग 

 

और पढ़ें

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

झल्लारा थाना क्षेत्र के जेताना गांव में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई

प्रतापगढ़ जिला “आदि कर्मयोगी अभियान” में राजस्थान के श्रेष्ठ जिलों में शामिल नई दिल्ली में आयोजित नेशनल कॉन्क्लेव ऑन आदि कर्मयोगी अभियान में जिले के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला कलक्टर को मिलेगा  राष्ट्रीय सम्मान

error: Content is protected !!