चलती रोडवेज बस के पिछले दोनों टायर बाहर निकले
प्रतापगढ़ धरियावद के ख़ूनता गांव में रोडवेज बस Rj 35 PA 0543 के पिछले दोनो पहिये निकल जाने से बहुत बड़ा हदसाह होते हुए टला बस कंडक्टर ड्राइवर की लापरवाही का कारण की बस रवाना करने से पहले बस के टायर ओर बस सर्विस कराते समय ध्यान नही दिया बहुत ही बड़ा हादसा होते हुए टला बस धरियावद से अहमदाबाद की ओर जा रही थी सभी यात्री सकुशल मोके पर ग्रामीणो की लगी भीड़ ग्रामीण ने किया स्योग
संवादाता : विनोद गर्ग
