इनोवा कार में अवैदशराब की हो रही थीं तस्करी हरियाणा से गुजरात जा रही थी शराब डूंगरपुर-सीमलवाड़ा मार्ग पर बोरी गांव के पास पुलिस नाकेबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। आबकारी पुलिस ने मुखबिर के जरिए कार से अवैध शराब के 34 कार्टन बरामद किए हैं। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आबकारी निरीक्षक नरेश सुहेल ने बताया कि डूंगरपुर- सीमलवाड़ा मार्ग से अवैध शराब तस्करी की मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी। की सूचना पर डूंगरपुर आबकारी पुलिस ने डूंगरपुर सीमलवाड़ा मार्ग पर बोरी गांव के पास नाकेबंदी शुरू की। इस दौरान एक गुजरात नंबर की इनोवा कार आई। जिसे टीम ने रुकने का इशारा किया। कार ड्राइवर गबरा गया और कार को रोका रुकने पर आबकारी टीम ने कार की तलाशी ली। इस दौरान कार में पीछे सीट के ऊपर और नीचे हरियाणा निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए थे। जिस पर आबकारी टीम ने कार को जब्त किया। वहीं खेरवाड़ा निवासी पवन मीणा को हिरासत में लिया। इसके बाद टीम शराब से भरी कार और आरोपी को लेकर आबकारी थाने पहुंची। जहां टीम ने कार से 34 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए। वहीं आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए
आरोपी पवन को
गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब को खेरवाड़ा से भरकर गुजरात तस्करी करना बताया है। फिलहाल आबकारी थाना पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है।
सावादाता : विनोद गर्ग
